दिलचस्प है ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में ‘चोर’ का किरदार निभाना: सैफ अली खान
बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार सैफ अली खान अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में एक चोर के किरदार में नजर आएंगे। सैफ ने बताया कि सिस्टम से बाहर काम करने वाले किरदार को निभाना दिलचस्प होता है। चोर का किरदार निभाना भी मजेदार है। फिल्म में सैफ अली के किरदार का नाम रेहान रॉय है, जो 500 करोड़ के हीरे को चुराने की योजना बनाता है। अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित सैफ ने कहा, "चोर का किरदार निभाना बहुत दिलचस्प है। रेहान एक ऐसा व्यक्ति है जो सिस्टम को चुनौती देता है, नियमों को तोड़ता है। इसे देखना, पढ़ना...