संघ-परिवार: कुर्सी का बीमार
संघ परिवार के सर्वोपरि लोगों ने पुनः अपनी पुरानी बीमारी -- पर-उपदेश कुशलता -- का प्रदर्शन किया। साथ ही, किसी के साथ भी छल, यहां तक कि अपने सहयोगियों से भी। अपने ऊपर उपकार करने वालों से भी। किसलिए? केवल निजी स्वार्थ में, जिस में समाज या देश-हित का बहाना भी दिखाना कठिन है। अभी-अभी उन के एक बड़े नेता ने नागपुर में ही कहा भी: ''अच्छा नेता वही है जो लोगों को सब से अच्छी तरह मूर्ख बना सके''। आरएसएस प्रमुख का नागपुर से यह सार्वजनिक बयान 9 जुलाई 2025 को देश-विदेश में प्रसारित हुआ था: “जब आप 75...