रूड़ी ने बालियान को नहीं शाह को हराया!
कांस्टीट्यूशन क्लब के सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन का चुनाव भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी जीत गए। दो दशक बाद भी क्लब पर उनका कब्जा बरकरार रहा। उन्होंने भाजपा के ही पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को एक सौ से ज्यादा वोट से हराया। सोचें, सात सौ से कम वोट पड़े थे और उसमें वे एक सौ से अधिक वोट से जीते, जबकि बालियान को सत्ता का उम्मीदवार माना जा रहा था। कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव इससे पहले कभी भी राष्ट्रीय महत्व का नहीं बना था। यहां तक कि इसकी चर्चा भी आम नहीं होती थी। चुपचाप चुनाव होते...