प्रियंका चतुर्वेदी की क्या वापसी होगी?
यह लाख टके का सवाल है कि उद्धव ठाकरे की शिव सेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी का क्या होगा? उनका कार्यकाल अगले साल तीन अप्रैल को खत्म हो रहा है। यानी बजट उनका आखिरी सत्र होगा। क्या वे फिर किसी जुगाड़ से राज्यसभा पहुंच पाएंगी? ध्यान रहे वे पहले कांग्रेस पार्टी में थीं और कांग्रेस में प्रवक्ता के नाते उन्होंने अच्छी लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन 2018 में अचानक उन्होंने पाला बदल लिया और शिव सेना में चली गईं। उस समय शिव सेना एकजुट थी। उसने प्रियंका चतुर्वेदी को राज्यसभा भेज दिया। जब शिव सेना टूटी तब वे उद्धव ठाकरे...