क्या फेल हो जाएगा एसआईआर अभियान?
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के दूसरे चरण का अभियान मुश्किल में पड़ता दिख रहा है। ऐसा सिर्फ विपक्षी पार्टियों के शासन वाली सरकारों के कारण नहीं हो रहा है, बल्कि अचानक कई ऐसे कारण दिखने लगे हैं, जो बिहार में नहीं दिखे थे। जैसे बिहार में कहीं से यह खबर नहीं आई कि अत्यधिक काम के दबाव में बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ ने खुदकुशी कर ली या नाम कटने के डर से किसी मतदाता ने आत्महत्या कर ली या कोई घर छोड़ कर गायब हो गया। लेकिन दूसरे चरण में जिन राज्यों में एसआईआर हो...