Suresh Gopi

  • लापता प्रियंका और लापता गोपी

    यह केरल का विवाद है। केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले पार्टियों की पोजिशनिंग शुरू हो गई है। भाजपा ने सत्तारूढ़ लेफ्ट मोर्चा को छोड़ कर कांग्रेस को अटैक करने की रणनीति बनाई है। दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपा पर ही ज्यादा हमला कर रही है। इस राजनीति के तहत पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया कि त्रिशूर के सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी क्षेत्र से लापता हैं। कांग्रेस नेताओं ने उनकी तस्वीरें चारों तरफ लगवाईं और खोज कर लाने वालों के लिए इनाम का ऐलान किया। कहा गया कि वे तीन महीने से...