‘ड्रैगन’ में है दम
हिंदी साहित्य की महानतम कृतियों में से एक 'शेखर: एक जीवनी' की शुरुआत में ही 'अज्ञेय' ने लिखा था, 'वेदना में एक शक्ति है जो दृष्टि देती है। जो यातना में है वही द्रष्टा होता है'। बदलते समाज और मूल्यों ने आज के मिलेनियल्स और जेन ज़ी को 'वेदना' की अवधारणा समझाने के लिए जो अहसास दिया है वो है 'ब्रेक अप'। 'ब्रेक अप' का मतलब सिर्फ़ प्रेमी प्रेमिका के बीच का अलगाव नहीं है ये दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच भी होते हैं। 'ब्रेक अप' हैंडल करने के सबके अलग अलग तरीक़े होते हैं। कई बार प्यार में 'ब्रेक...