परदे से बाहर आइए
ये आशंका तार्किक है कि ट्रंप की शर्तों पर टैरिफ समझौता हुआ, तो सरकारी खरीद के नियम, कृषि सब्सिडी, पेंटेट कानून, अनियंत्रित डेटा प्रवाह आदि जैसे मुद्दे अगला निशान बनेंगे। पेंटेट मुद्दे पर तो अमेरिका ने अभी ही तलवार चमका दी है। कांग्रेस ने भारत सरकार से डॉनल्ड ट्रंप के इस बयान पर सफाई मांगी है कि उन्होंने भारत के ऊंचे आयात शुल्क को “बेपर्द” किया, तो भारत ‘टैरिफ में भारी कटौती’ करने जा रहा है। नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक- ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनशिएटिव (जीटीआरआई) का आकलन ठोस है कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता पूरी तरह से ट्रंप...