Taxila

  • तक्षशिला में खुदाई, सांस्कृतिक उत्कर्ष की पुष्टि

    जनवरी 2026 में पाकिस्तान स्थित तक्षशिला में हुई खुदाई में मिले दूसरी सदी के ये कांस्य सिक्के न केवल कुषाण साम्राज्य के अंतिम महान शासकों में से एक सम्राट वासुदेव की शक्ति और प्रतिष्ठा को दर्शाते हैं, बल्कि उस समय की आर्थिक और सांस्कृतिक समृद्धि का भी प्रमाण देते हैं, जो कुषाण काल में अपने शिखर पर थी। नए वर्ष की शुरुआत, जनवरी 2026 में पाकिस्तान स्थित तक्षशिला में हुई खुदाई ने एक बार फिर इस प्राचीन नगर और विश्वविद्यालय को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भीर टीले से कुषाण काल के सम्राट वासुदेव...