तेज प्रताप यादव लड़ेंगे चुनाव
पटना। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। वे फिलहाल समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधायक हैं। तेज प्रताप को हाल ही में उनके पिता और राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। शनिवार शाम उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, “हां, मैं महुआ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। मेरे विरोधियों को दिक्कत होगी। मुझे लोगों का समर्थन प्राप्त है। सोशल मीडिया पर...