Thug Life

  • ‘ठग लाइफ’ या ठग्गू के लड्डू?

    ‘रोजा’, ‘बॉम्बे’ और ‘दिल से’ बनाने वाले निर्देशक की ही फिल्म है, ‘ठग लाइफ’, ये मानना मणिरत्नम के चाहने वालों के लिए बेहद हार्ट ब्रेकिंग है। दिल्ली के भू माफियाओं की कहानी पूरे देश में यूं आसानी से घूमती रहती है कि जैसे उस दुनिया का वास्तविकता से कोई वास्ता ही न हो। काश कि मणिरत्नम और कमल हासन जैसे विभूतियों से सुसज्जित 'ठग लाइफ' की कहानी पर भी समुचित काम हो गया होता तो ये फ़िल्म 'ठग्गू के लड्डू' का अहसास न देती। ‘  सिने-सोहबत  1987 में एक ज़बरदस्त फ़िल्म आई थी, 'नायकन' जो बाद में हिंदी में फिर...