Til Dwadashi

  • शिव और विष्णु का तिल से पूजन

    मान्यता है कि सर्वाधिक शुभ और पवित्र मास माघ के महीने का हर दिन पुण्य फलदायी है। इस मास में दान-पुण्य के अतिरिक्त किसी पवित्र नदी या कुंड में स्नान करने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है। माघ के महीने में तिल से संबंधित विशेष रूप से चार त्योहार- मकर संक्रांति,  संकष्टी तिल चतुर्थी, षट तिला एकादशी, तिल द्वादशी पर्व मनाए जाते हैं।...माघ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि अर्थात बारहवीं तिथि को तिल द्वादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में हमेशा सुख...