‘टूरिस्ट फैमिली’: मुस्कान की खान
'टूरिस्ट फैमिली' माइग्रेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर उसे कॉमिक अंदाज में बहुत ही कुशलता से दिखाती है। इस फ़िल्म में कई सीरियस बातों को बेहद दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है। फ़िल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो इसे बेहद इमोशनल बना देते हैं। फैमिली वैल्यूज को फिल्म सबसे ऊपर लेकर चलती है, जो इसकी बेहतरीन बात है।... जियो हॉटस्टार पर है। देख लीजिएगा। सिने-सोहबत भारतीय समाज को जोड़ कर रखने के लिए परिवार एक बहुत बड़ा फ़ैक्टर है। अगर किसी की फ़ैमिली लाइफ़ सॉर्टेड है तो इंसान अपनी संघर्ष यात्रा में फ्रंट फ़ुट पर बैटिंग कर सकता है।...