हम सब अब युद्ध के सैनिक!
सब बेखबर हैं। आप, हम और पूरी दुनिया। इस बेखबरी के बीच का असल सत्य है, जो हर व्यक्ति किसी न किसी लड़ाई में अब सैनिक बना हुआ है। लड़ाई किसी मोर्चे की, किसी सरहद की नहीं है, बल्कि यह लड़ाई सुबह उठते ही मोबाइल फोन को उठाते ही शुरू हो जाती है। यह वह जंग है, जिसमें व्यक्ति ट्विट से तलवार चलाता हैं, इंस्टाग्राम से इमेज के झंडे गाड़ता हैं, व्हाट्सऐप से अफवाहों की फौज को आह्वान करता है कि उठो, चलो नौजवानों, आज फलां-फलां एक्शन है। राष्ट्र-राज्य हो, धर्म हो, विचारधारा हो, राजनीति हो या बाज़ार के हर...