आज भी ज़रूरी हैं हस्तलिखित पत्र
मोबाइल और इंटरनेट आ जाने के बावजूद पत्रों का महत्व आज भी बरकरार है। यही कारण है कि हस्तलिखित पत्रों की अहमियत को बढ़ावा देने और लोगों को लेखनी उठाकर कागज़ पर अपने मन के भाव लिखने के लिए प्रेरित करने हेतु विश्व पत्र लेखन दिवस प्रतिवर्ष 1 सितम्बर को मनाया जाता है। 1 सितंबर- विश्व पत्र लेखन दिवस भारत में प्राचीन काल से ही संदेश भेजने और अपनी भावनाएँ व्यक्त करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम रहा है—हस्तलिखित पत्र। चाहे संवाद हो, समाचार हो या जानकारी देना हो, पत्र लेखन की परंपरा बहुत प्रसिद्ध और व्यापक रही है। उन्नीसवीं और...