World Record

  • अक्षय कुमार ने तीन मिनट में 184 सेल्फी लेकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

    मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी (Selfie)' के प्रचार के लिए मुंबई में प्रशंसकों से मुलाकात और अभिवादन के दौरान तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) तोड़ दिया है। सुपरस्टार 184 सेल्फी के साथ टाइटल होल्डर है। अक्षय कुमार ने 22 जनवरी 2018 को कार्निवल ड्रीम क्रूज जहाज (Carnival Dream Cruise Ship) में जेम्स स्मिथ (USA) द्वारा तीन मिनट में ली गई 168 सेल्फी के पहले के विश्व रिकॉर्ड (World Record) को तोड़ दिया है।  ये भी पढ़ें- http://एसआईए ने नार्को टेरर सिंडिकेट चलाने वाले 3 को किया...