nayaindia RBI monetary policy committee meeting begins रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू

RBI :- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को यहां शुरू हो गई। मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि खुदरा मुद्रास्फीति के मोर्चे पर राहत मिलने के बाद रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखेगा।

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के नतीजों की घोषणा आठ जून (बृहस्पतिवार) को होगी। अप्रैल में पिछली एमपीसी बैठक में रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर में बढ़ोतरी का सिलसिला रोक दिया था। इससे पहले महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंक ने मई, 2022 से रेपो दर ढाई प्रतिशत बढ़ाई थी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें