Saturday

24-05-2025 Vol 19

Lava ने भारत में लॉन्च किया 2 डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत आपके बजट में …

497 Views

Lava Blaze Duo 5G: Lava ने 2 डिस्प्ले वाला एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लावा का यह फोन 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मेन स्क्रीन के साथ-साथ बैक में एक सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है, जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन आदि के लिए किया जाएगा। कुछ दिन पहले कंपनी ने Lava Agni 3 5G को भी डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च किया था।

Lava Blaze Duo की कीमत

लावा Blaze Duo को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। बता दें कि फोन की पहली सेल 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से इस फोन को खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।

Lava Blaze Duo के फीचर्स

लावा के इस 5G Smartphone में 6.67 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलेगा। साथ में Smartphone के बैक में 1.58 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर आप नोटिफिकेशन आदि देख सकते हैं।

फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन की रैम को 8GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। इस तरह से यूजर्स को 16GB तक रैम मिल सकता है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और USB Type C चार्जिंग के साथ आता है और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

read more: CM Atishi ने बताया, दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेंगे सम्मान योजना के पैसे?

इस 5G Smartphone के बैक में Dual Camera सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन यानी प्राइमरी Camera मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो Camera दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का Camera दिया गया है।

read more: WPI Inflation: रिटेल के बाद अब थोक महंगाई में भी मिली राहत, 3 महीने के निचले स्तर पर…

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *