नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के बाद दुनिया भर के देशों के नेता इस इलाके में स्थायी शांति को लेकर वार्ता के लिए जुटे। मिस्र के शर्म अल-शेख में सोमवार को 20 से ज्यादा देशों के नेताओं ने बैठक बुलाई गई है, जिसमें गाजा शांति समझौते पर चर्चा होगी और आगे की रूप रेखा तय होगी। बैठक की अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी करेंगे।
इस बैठक में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों के नेता शामिल होंगे। मिस्र की मीडिया के मुताबिक गाजा के भविष्य को लेकर होने वाले शांति सम्मेलन के लिए कतर, जॉर्डन, फिलस्तीनी ऑथोरिटी, फ्रांस, जर्मनी और इंडोनेशिया के नेता मिस्र के शर्म अल-शेख पहुंच चुके हैं। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान भी बैठक में शामिल होंगे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इसमें हिस्सा लेंगे। भारत की ओर से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह इस बैठक में शामिल होंगे।


