Wednesday

30-04-2025 Vol 19

पीएनबी का शुद्ध लाभ 159 फीसदी उछला

556 Views

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3252 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1255 करोड़ रुपये की तुलना में 159 प्रतिशत या दोगुना से भी अधिक है।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शनिवार को एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये कहा कि ऋणों में कीम और ब्याज आय में वृद्धि होने के कारण मुनाफे में यह उछाल देखा गया है।

उन्होंने कहा कि जून 2024 में समाप्त इस तिमाही में बैंक की कुल आय जून 2023 की 28,579 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वर्ष जून में समाप्त तिमाही में 32,166 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 25,145 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वर्ष की पहली तिमाही में 28,556 करोड़ रुपये हो गई।

गोयल ने कहा कि जून 2024 तक पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (GNPA) घटकर 4.98 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 7.73 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी 1.98 प्रतिशत से घटकर 0.60 प्रतिशत हो गया। नतीजतन, खराब ऋणों के लिए प्रावधान पिछले साल की समान अवधि के 4,374 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में काफी कम होकर 792 करोड़ रुपये हो गया जिससे मुनाफे में उछाल देखा गया है।

बैंक ने शेयर बाजारों को सूचित किया सकल आधार पर, जिसमें पांच सहायक और 15 सहयोगी शामिल हैं, पीएनबी ने तिमाही के लिए 3,976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले 1,342 करोड़ रुपये था।

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *