stock market : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में बुधवार को लगातार छठे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई।
मंगलवार की ही तरह बुधवार को भी बड़ी गिरावट हुई थी लेकिन बाद में बाजार में कुछ सुधार हुआ है और वह 122 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बताया जा रहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने से दुनिया में ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका में शेयर बाजार में गिरावट हो रही है। (stock market)
also read: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव की तैयारी
0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद(stock market)
बहरहाल, बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक दिन के कारोबार में नौ सौ अंकों से अधिक गिर गया था। यह आखिर में 122.52 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 76,171 पर बंद हुआ।
वित्त और मेटल शेयरों में सुधार से इसे नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। एनएसई निफ्टी 26.55 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 23,045 पर आ गया। (stock market)
चार फरवरी से, 12 फरवरी तक छह कामकाजी दिनों में बीएसई का सूचकांक 2,412.73 अंक या 3.07 फीसदी गिर चुका है, जबकि निफ्टी 694 अंक या 2.92 फीसदी गिरा है।
30 शेयरों वाले सूचकांक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, टाइटन और इन्फोसिस में सबसे अधिक गिरावट दिखी।
बताया गया है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने मंगलवार को करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(stock market)