उपासना व साधना का श्रावण अधिकमास
2023 में सावन महीने में अधिकमास पड़ा है। इसलिए सावन एक नहीं, बल्कि दो महीने का होगा। अगली बार अधिक मास भाद्रपद में आएगा। सावन 4 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है, और 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। इसमें अधिकमास की अवधि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक होगी। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 19 वर्ष बाद बना है, जिसमें सावन महीना पूरे 59 दिनों का होगा। इस वर्ष भारतीय पंचाग के अनुसार 15 अगस्त 2023 की तिथि विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945, माह श्रावण पक्ष कृष्ण तिथि चतुर्दशी तिथि ही है। 18 जुलाई- श्रावण अधिकमास शुरू भारतीय...