सांप्रदायिक उन्माद कश्मीर और मणिपुर
भोपाल। मणिपुर में शांत मैतेई इलाके में भीड़ द्वारा बीजेपी के प्रांत अध्यक्ष के निवास पर हमला और आगजनी की घटना सबूत है कि प्रांत की सरकार का हालत का आंकलन कितना गलत है ! हालांकि इस निवास में हमले के समय कोई नहीं था इसलिए जान की कोई हानि नहीं हुई, परंतु इस वारदात से यह साफ हो गया कि अब मैतेई समुदाय भी सरकार से असंतुष्ट है। क्यूंकि भीड़ में इसी समुदाय के लोग थे ! अब गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक बलवाल को मणिपुर भेजा गया है। इस हवाई नियुक्ति से क्या कोई...