मधुबनी/सुपौल। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को वोटर अधिकार यात्रा में मंगलवार, 26 अगस्त को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं। उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने मधुबनी की जनसभा में कहा कि मतदान का अधिकार सबसे कीमती अधिकार है, जिसे चोरी नहीं होने देना है। राहुल गांधी न दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भाजपा वोट चोरी करके जीती है। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया और किया और कहा कि दो बाहरी लोग बिहार का वोट नहीं चुरा सकते।
राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह 40 साल राज करने की जो बात करते हैं वह वोट चोरी के दम पर करते हैं। गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से चल रही है और यात्रा के 10वें दिन मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा इसमें शामिल हुईं। उन्होंने मधुबनी सभा में कहा, ‘मोदी जी ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि देशवासियों सावधान हो जाओ। ये कांग्रेस वाले तुम्हारी भैंस चुरा लेंगे। हमें क्या पता था कि ये वोट चुरा रहे थे। ये वोट भारत के लोकतंत्र का आधार है। ये वोट आपका सबसे कीमती अधिकार है, इसे चोरी होने मत दीजिए’।
राहुल और प्रियंका दोनों ने कहा कि वोट नागरिकों की पहचान है और उनकी नागरिकता का आधार है। ये चोरी हुई, तो पहचान खत्म हो जाएगी। दोनों नेताओं ने कहा कि वोट का अधिकार चला गया तो राशन का अधिकार चला जाएगा और कोई आपदा आ गई तो मुआवजा भी नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने यात्रा को लेकर कहा, ‘यात्रा का एक ही संदेश है। भाजपा ने इलेक्शन कमीशन की मदद से महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया। हरियाणा का चुनाव चोरी किया। मध्य प्रदेश का चुनाव चोरी किया। कर्नाटक में पकड़े गए, लेकिन अब बिहार में वोट चोरी होने नहीं देंगे’।
राहुल ने कहा, ‘अंबानी, अडानी को वोट की जरूरत नहीं है, लेकिन बिहार के लोगों को हैं, क्योंकि ये आपके अधिकार की रक्षा करते हैं। ये वोट छीन रहे हैं, फिर राशन कार्ड और जमीन छीनेंगे’। राहुल ने आगे कहा, ‘अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार 40-50 साल तक रहेगी। पहले ये बयान अजीब लगा, अमित शाह को कैसे पता कि 40-50 साल तक सरकार चलेगी। अब सच्चाई सामने आ गई है। अमित शाह ऐसा इसलिए कह पा रहे थे, क्योंकि ये लोग वोट चोरी करते हैं’।
मंगलवार को वोटर अधिकार यात्रा सुपौल, मधुबनी होते हुए दरभंगा पहुंची। रात में काफिला वही रुकेगा। बुधवार को वहीं से 11वें दिन की यात्रा शुरू होगी। मंगलवार को सभा में तेजस्वी यादव ने मोदी और शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बाहर से दो लोग आकर बिहार से वोटर्स के नाम काटना चाहते हैं। लेकिन हम लोग मिलकर किसी भी बिहारी भाई, बहन का नाम कटने नहीं देंगे। हम हर कुर्बानी देंगे। साथ मिलकर सत्ता से वर्तमान सरकार को बेदखल करेंगे’।