Pushpa 2: साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज में अब सिर्फ चंद घंटे बाकी हैं, और इसका क्रेज हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तहलका मचाते हुए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
प्री-सेल टिकट्स की बंपर डिमांड ने रामचरण और जूनियर एनटीआर की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ समेत कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
पुष्पा 2′ ने अपने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन किया है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ओपनर बनने की ओर अग्रसर है।
अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में आखिर कितना रिकॉर्ड तोड़ा है। सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही फिल्म का यह जलवा इसे ब्लॉकबस्टर बनने का संकेत दे रहा है।
also read: देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई : एकनाथ शिंदे
एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई
सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की पूरी उम्मीद है.
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही रौद्र रूप धारण किया हुआ है जिसके चलते इसके हर घंटे कई-कई हजार टिकटों की प्री सेल हो रही है और ये छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन के लिए ‘पुष्पा 2: द रूल’ के अब तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो चुकी है.
इसी के साथ ओपिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने बुधवार सुबह तक 63.16 करोड़ (बिना ब्लॉक की गई सीटें) रुपये की कमाई कर ली है.
वहीं ब्लॉक की गई सीटों सहित फिल्म की एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 77.16 करोड़ रुपये हो गई है.
रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने चटाई धूल(Pushpa 2)
अपने एडवांस बुकिंग कलेक्शन के साथ पुष्पा के सीक्वल ने एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) को धूल चटा दी है.
बता दें कि आरआरआर ने ओपनिंग डे के लिए प्री सेल में 58.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बुधवार को बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 90 करोड़ रुपये और केजीएफ: चैप्टर 2 के 80 करोड़ के कलेक्शन को मात दे देगी.
इसस बीच, यह फिल्म कल्कि 2898 एडी, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और केजीएफ: चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए बुकमायशो पर 1 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है.
200 करोड़ के पार ‘पुष्पा 2’
वहीं ट्रेड एनालिस्ट का ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बंपर एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखते हुए अनुमान है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है.
बता दें कि पुष्पा 2 थिएटर्स में 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे.