कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने शानदार अंदाज़ से सभी का दिल जीत लिया। बुधवार को वह पारंपरिक भारतीय परिधान – सफेद रंग की खूबसूरत बनारसी साड़ी में रेड कार्पेट पर नज़र आईं।
अपने आकर्षक लुक को पूरा करते हुए ऐश्वर्या राय ने एक बेजोड़ रूबी नेकलेस पहना था, जो उनके शाही अंदाज़ को और निखार रहा था पिछले दो दशकों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में नियमित रूप से शामिल हो रहीं ऐश्वर्या इस बार फिल्म निर्माता ओलिवर हर्मनस की ऐतिहासिक फिल्म ‘द हिस्ट्री ऑफ साउंड’ के प्रीमियर से पहले समारोह में पहुंचीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें मुस्कुराते हुए और रेड कार्पेट पर फैंस का गर्मजोशी से अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय संस्कृति और ग्लैमर का खूबसूरत संगम हैं।
कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 से ऐश्वर्या राय बच्चन का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आ गया है, और एक बार फिर उन्होंने अपने अद्भुत फैशन सेंस से सबका दिल जीत लिया है। इस बार ऐश्वर्या ने ट्रेडिशनल लुक अपनाते हुए खूबसूरत साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा।
उनका यह शाही और ग्लैमरस अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय कांस में शामिल हुईं और अपने फैशन से सभी को चौंका दिया। फैंस हमेशा उनके लुक का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, और इस बार भी उन्होंने अपने स्टाइल से सभी को हैरान कर दिया है।
View this post on Instagram
रेड कार्पेट पर फिर छाई ऐश्वर्या राय बच्चन
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उन्हें ‘कान्स क्वीन’ क्यों कहा जाता है।
बुधवार की शाम जैसे ही ऐश्वर्या राय पारंपरिक बनारसी साड़ी और माथे पर सिंदूर के साथ रेड कार्पेट पर उतरीं, हर निगाह बस उन्हीं पर ठहर गई। उनकी मौजूदगी ने न सिर्फ भारतीय संस्कृति की गरिमा को वैश्विक मंच पर दर्शाया, बल्कि यह भी दिखाया कि पारंपरिक परिधान कितने शान और आत्मविश्वास के साथ पहने जा सकते हैं।
इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे खूबसूरत ज़री के काम और महीन कढ़ाई से सजाया गया था।
उनका लुक भारतीयता की आत्मा को पूरी तरह समर्पित था – माथे पर सिंदूर, कानों में झुमके, हाथों में चूड़ियाँ और गर्दन पर पारंपरिक हार। ‘देवदास’ स्टार ने फ्रांसीसी दर्शकों को मुस्कान के साथ ‘नमस्ते’ कहा, और उनके विनम्र अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया।
ग्लोबल मंच पर भारतीय सुंदरता की चमक
रेड कार्पेट पर चलते हुए ऐश्वर्या राय ने अपने फैन्स को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उन्हें फ्लाइंग किस भी भेजे। यह पल न केवल उनके चाहने वालों के लिए खास रहा, बल्कि उन सभी भारतीयों के लिए भी गर्व का क्षण था जो अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहकर ग्लोबल मंच पर चमकना चाहते हैं।
मनीष मल्होत्रा के लेबल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐश्वर्या राय के इस लुक की पहली तस्वीरें साझा की गईं, जिन्हें देखते ही सोशल मीडिया पर वाहवाही की बाढ़ आ गई। फैशन प्रेमियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, सभी ने ऐश्वर्या राय के इस लुक की सराहना की।
हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साबित कर दिया कि फैशन केवल कपड़ों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अभिव्यक्ति भी हो सकता है। उनके इस लुक ने एक बार फिर भारत की पारंपरिक सुंदरता को विश्व पटल पर सम्मान दिलाया है।
सोने-चांदी की जरदोजी से सजी रॉयल बनारसी साड़ी
फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने कदम रखा, तो हर आंख बस उन्हीं पर ठहर गई। सादगी और शाही ठाट का अनुपम संगम बनकर, ऐश्वर्या राय ने जिस अंदाज़ में भारतीय सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया, वह न केवल मंत्रमुग्ध कर देने वाला था, बल्कि भारतीय वस्त्र परंपरा की गरिमा को भी पुनः स्थापित करता है।
इस वर्ष ऐश्वर्या राय ने हाथ से बुनी हुई कड़वा आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी पहनी, जिसे क्लासिक व्हाइट टिश्यू ड्रेप और माणिक की रॉयल विरासत से सजाया गया। इस साड़ी की सबसे खास बात थी उस पर की गई बारीक जरदोजी की कढ़ाई, जिसमें असली सोने और चांदी के तारों का प्रयोग किया गया था।
यह कढ़ाई न केवल परंपरा और शिल्प की उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि इसे पहनने वाली की गरिमा और सौंदर्य को भी नए स्तर पर ले जाती है। ऐश्वर्या राय की साड़ी के साथ मेल खाता सफ़ेद रंग का हाथ से बुना दुपट्टा उनके संपूर्ण लुक को और भी निखारता है, मानो इतिहास और आधुनिकता का संगम हो।
उनका यह लुक, एक आधुनिक भारतीय नारी की छवि को दर्शाता है—जो अपनी जड़ों से जुड़ी है, लेकिन आत्मविश्वास के साथ विश्व मंच पर कदम रखती है। ऐश्वर्या राय का पहनावा केवल एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, यह भारत की समृद्ध टेक्स्टाइल विरासत और महिलाओं के शिल्प कौशल का गौरवपूर्ण प्रदर्शन था।
सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी
जैसे ही ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर चलीं, सोशल मीडिया पर प्रशंसा की बाढ़ आ गई। फैंस ने उन्हें “ओजी क्वीन” कहते हुए, उनके इस शाही अवतार की तारीफों के पुल बाँध दिए।
एक यूज़र ने लिखा, “वह भारतीय गौरव हैं, जिन्होंने फिर से साबित किया कि ग्रेस और एलिगेंस की असली परिभाषा क्या होती है।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “क्वीन इज़ बैक!”
कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके लुक को देखकर फैन्स जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “रेड कार्पेट पर रानी छा गईं।” वहीं दूसरे ने कहा, “लंबे समय बाद इतना खूबसूरत आउटफिट देखा है। सरप्राइज और शॉक्ड हूं।
किसी ने उनके ट्रेडिशनल अवतार की तारीफ करते हुए लिखा, “स्टनिंग – सिंदूर, साड़ी और जूलरी।” एक और कमेंट में कहा गया, “कॉन्फिडेंस के साथ आइकॉनिक प्रेजेंस देते हुए – ब्यूटी। कांस की क्वीन तब भी थी और अब भी है।”
अफवाहों को दिया करारा जवाब
बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तलाक और अनबन की अफवाहें सामने आई थीं। लेकिन कांस के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने सिंदूर के साथ उपस्थिति दर्ज कराकर इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उनके लुक और स्टाइल ने यह साबित कर दिया कि वह आज भी ग्लैमर और ग्रेस की मिसाल हैं।
ऐश्वर्या राय का यह लुक बहुतों को 2002 की याद दिला गया, जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर पीले रंग की पारंपरिक साड़ी में कदम रखा था।
साल 2003 में भी उन्होंने छह गज की इस भारतीय पहचान को ग्लोबल मंच पर गर्व से पहना था। और अब 2025 में, वर्षों बाद भी ऐश्वर्या राय ने यह सिद्ध कर दिया कि फैशन आता-जाता है, पर शैली और गरिमा चिरस्थायी होती है।
उनकी साड़ी पर की गई असली सोने और चांदी की जरदोजी, उनके व्यक्तित्व की तरह ही शुद्ध, दुर्लभ और बेमिसाल थी। एक ओर जहां पश्चिमी पोशाकें रेड कार्पेट पर आम होती हैं, वहीं ऐश्वर्या राय का यह भारतीय पारंपरिक लुक न केवल ताज़गी भरा था, बल्कि एक गहरा सांस्कृतिक वक्तव्य भी था।
also read: प्लेऑफ की चौखट पर मुंबई की दस्तक, सूर्या-बुमराह कहर, दिल्ली का सफर खत्म
pic credit- GROK