Farzi 2: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय और वर्सेटाइल एक्टर शाहिद कपूर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने रोमांस, एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर जैसी तमाम शैलियों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।
‘जब वी मेट’, ‘हैदर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाले शाहिद ने साल 2023 में ओटीटी की दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री की थी। Amazon Prime Video की सुपरहिट वेब सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ के जरिए उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा।
अब एक बार फिर से शाहिद कपूर अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहे हैं। वे जल्द ही ‘फ़र्ज़ी 2’ (Farzi 2) के साथ ओटीटी पर वापसी करने जा रहे हैं और इस बार उनकी एंट्री सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि फीस के मामले में भी धमाकेदार साबित होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर को Farzi 2 के लिए करीब 45 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी जा रही है। यह रकम उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी फीस मानी जा रही है।
यह बात इस ओर इशारा करती है कि शाहिद अब सिर्फ बड़े पर्दे तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी वे अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं।
शाहिद कपूर का 25 से 30 करोड़ का चार्ज
बताते चलें कि शाहिद कपूर आमतौर पर एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। लेकिन डिजिटल प्रोजेक्ट्स के लिए वे अलग फीस स्ट्रक्चर अपनाते हैं। राज और डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों के बीच पहले से ही जबरदस्त क्रेज बना चुका है।
शाहिद की परफॉर्मेंस, उनका करिश्माई अंदाज़ और स्टाइल, साथ ही फ़र्ज़ी के पहले सीज़न की शानदार सफलता—इन सभी का असर उनकी फीस पर भी साफ नज़र आ रहा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि Farzi 2 में शाहिद क्या नया ट्विस्ट लेकर आते हैं और कैसे अपने किरदार को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हैं। लेकिन इतना तय है कि शाहिद कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सिर्फ एक हीरो नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं।
Farzi 2 कब होगी रिलीज?
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाले शो “फ़र्ज़ी” के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो का बहुप्रतीक्षित सीक्वल Farzi 2 2025 के अंत तक फ्लोर पर आ सकता है। इस पॉपुलर सीरीज़ के सीज़न 2 को लेकर दर्शकों में लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई है और अब यह खबर उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
बताया जा रहा है कि “फ़र्ज़ी” बनाने वाले मशहूर क्रिएटर जोड़ी राज और डीके फिलहाल अपने आगामी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “रक्त ब्रह्मांड” में व्यस्त हैं। जैसे ही वे इस प्रोजेक्ट की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य पूरा करेंगे, वे Farzi 2 की प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया शुरू कर देंगे।
सूत्रों के मुताबिक Farzi 2 की कोर प्लॉटलाइन पर शाहिद कपूर के साथ पहले ही चर्चा हो चुकी है। इसका मतलब साफ है कि कहानी की नींव रखी जा चुकी है और स्क्रिप्टिंग का काम प्रगति पर है।
दूसरे सीज़न में कथित तौर पर शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और के के मेनन के बीच एक हाई-स्टेक फेस-ऑफ देखने को मिलेगा, जो थ्रिल और सस्पेंस को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
जहां तक रिलीज़ की बात है, रिपोर्ट्स के अनुसार Farzi 2… 2026 के दूसरे हाफ में रिलीज़ किए जाने की योजना है। यानी दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा, लेकिन मेकर्स का ट्रैक रिकॉर्ड और पहली सीरीज़ की सफलता को देखते हुए यह इंतज़ार निश्चित ही फलदायी होगा।
शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट
फ़र्ज़ी सीज़न 1 की बात करें तो, यह वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई थी और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। शो की कहानी, निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी और सबसे बढ़कर स्टारकास्ट के परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बांधे रखा था।
शाहिद कपूर के साथ-साथ शो में विजय सेतुपति, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा और काव्या थापर जैसे कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दिल जीत लिया था।
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वे इस समय विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित गैंगस्टर ड्रामा “अर्जुन उस्तारा” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फ़िल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। शाहिद के इस नए अवतार को देखने के लिए फैंस अभी से उत्साहित हैं।
कुल मिलाकर, Farzi 2 को लेकर जो अपडेट्स सामने आ रही हैं, वे इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि यह सीज़न भी दर्शकों को एक बार फिर स्क्रीन से बांध कर रखने वाला है। अब बस इंतज़ार है कि 2025 के अंत में शूटिंग शुरू हो और 2026 में धमाकेदार वापसी हो।
also read: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद
pic credit- grok