Rajkumar Rao : अभिनेता राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज डेट आ चुकी है। फिल्म में अभिनेता पहली बार एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Rajkumar Rao)
निर्माताओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख की घोषणा की, जिसमें अभिनेता एक अलग अंदाज में नजर आए। पोस्टर में राजकुमार एक जीप के ऊपर एके-47 पकड़े खड़े नजर आए। पोस्टर में उनके सामने ट्रकों की कतार भी दिखाई दी।
निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक! 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में राजकुमार राव मालिक के रूप में आने के लिए तैयार हैं।
इससे पहले अभिनेता ने 40वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म के टाइटल की घोषणा की और पोस्टर जारी कर प्रशंसकों को झलक दिखाई थी।
शेयर किए गए पोस्टर में लिखा था, “मालिक पैदा नहीं हो सकता बैन तो हो सकता है।
Also Read : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बढ़त, कांग्रेस को झटका
अभिनेता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्मांकन के बारे में अपडेट देते हुए कैप्शन में लिखा था, “मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूटिंग शुरू हो चुकी है, जल्द ही मुलाकात होगी!
‘मालिक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है। पुलकित ‘डेढ़ बीघा जमीन’, ‘बोस: डेड/अलाइव’ और ‘भक्त’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवक्रमणि की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है।
साल 2010 में आई ‘लव सेक्स और धोखा’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले राजकुमार राव फिल्म इंडस्ट्री को कई सफल फिल्में दे चुके हैं। (Rajkumar Rao)
अभिनेता ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’, ‘तलाश: द आंसर लाइज विदिन’, ‘काई पो चे’, ‘शाहिद’, ‘क्वीन’, ‘अलीगढ़’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘लूडो’, ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’, ‘बधाई दो’, ‘स्त्री 2’ और तृप्ति डिमरी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में काम कर चुके हैं।
Image Source: ANI Photo


