बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान ना केवल भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली अभिनेता हैं, बल्कि अब उन्होंने अपनी शोहरत और दौलत का परचम वैश्विक मंच पर भी लहरा दिया है।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे और चहेते कलाकारों में गिने जाने वाले शाहरुख खान अब दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर एक्टर्स की सूची में शामिल हो चुके हैं — और खास बात यह है कि इस लिस्ट में वह अकेले भारतीय हैं।
एस्क्वायर मैगजीन 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को इस साल दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। इस रैंकिंग में उन्होंने जैकी चैन और टॉम हैंक्स जैसे ग्लोबल सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह उपलब्धि न केवल उनके करियर की ऊंचाइयों को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि भारतीय सिनेमा अब वैश्विक पटल पर कितनी मज़बूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है।
शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर
शाहरुख खान की कुल संपत्ति इस रिपोर्ट में 87.65 करोड़ डॉलर आंकी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 7380.93 करोड़ रुपये के बराबर है। इतनी विशाल संपत्ति के साथ शाहरुख खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं।
उनकी आय का स्रोत केवल फिल्मों से नहीं है। वह एक सफल प्रोड्यूसर, व्यवसायी और टीम ओनर भी हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, उनकी वीएफएक्स कंपनी, विज्ञापनों से होने वाली भारी भरकम कमाई, और उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स उनके करोड़ों की आमदनी में अहम भूमिका निभाते हैं।
शाहरुख खान का करियर एक प्रेरणादायक सफर है — एक साधारण टीवी एक्टर से लेकर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाले सुपरस्टार तक का। उन्होंने केवल अपनी एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि अपने व्यावसायिक कौशल और दूरदर्शिता से भी एक अमिट छाप छोड़ी है।
आज शाहरुख खान न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं। उनकी ये उपलब्धि भारतीय युवाओं और कलाकारों के लिए एक मिसाल है कि अगर जुनून हो, मेहनत हो और नज़रिया साफ हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
जानें कौन है दुनिया का सबसे अमीर एक्टर
दुनिया में सिनेमा की चमक-धमक और ग्लैमर से भरपूर दुनिया में कई सितारे अपनी बेहतरीन अदाकारी और लोकप्रियता के दम पर ना केवल नाम, बल्कि बेहिसाब दौलत भी कमा चुके हैं। ऐसी ही एक सूची में दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं के नाम सामने आए हैं, जिसमें कई मशहूर हॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकार शामिल हैं।
इस सूची में पहले स्थान पर हैं हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरनॉल्ड श्वार्ज़नेगर, जिनकी कुल नेटवर्थ लगभग 1.49 अरब डॉलर (लगभग 12,500 करोड़ रुपये) आंकी गई है। यह अभिनेता न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि बॉडीबिल्डिंग, राजनीति और बिज़नेस की दुनिया में भी खासा सक्रिय रहा है।
दूसरे स्थान पर हैं रेसलर से सुपरस्टार बने ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन, जिनकी कुल संपत्ति करीब 1.19 अरब डॉलर बताई जा रही है। उन्होंने एक्शन फिल्मों और फैमिली ड्रामाज के ज़रिए दर्शकों का दिल जीता है और आज वे एक ग्लोबल आइकन बन चुके हैं।
तीसरे नंबर पर हैं हॉलीवुड के हैंडसम और एक्शन फिल्मों के सुपरस्टार टॉम क्रूज़, जिनकी संपत्ति लगभग 89.1 करोड़ डॉलर मानी जाती है। उन्होंने मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है और आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं।
इस सूची में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान, जो चौथे स्थान पर हैं। हालांकि इस विशेष जानकारी में उनकी नेटवर्थ का ज़िक्र नहीं किया गया है, लेकिन वो टॉम क्रूज़ से थोड़ी कम मानी जा रही है।
शाहरुख खान की कमाई का स्रोत सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट्स, आईपीएल टीम, प्रोडक्शन हाउस और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स भी हैं।
इस सूची में अन्य दिग्गजों में जॉर्ज क्लूनी (पांचवें स्थान पर, 74.2 करोड़ डॉलर), रॉबर्ट डी नीरो (छठे), ब्रैड पिट (सातवें), जैक निकॉलसन (आठवें), टॉम हैंक्स (नौवें) और जैकी चैन (दसवें स्थान पर) का नाम शामिल है। ये सभी नाम फिल्म इंडस्ट्री के स्तंभ माने जाते हैं और दशकों से दर्शकों को मनोरंजन प्रदान कर रहे हैं।
टीवी से बॉलीवुड तक का बादशाही सफर
शाहरुख खान का सफर अपने आप में एक प्रेरणा है। दिल्ली की गलियों से निकलकर मुंबई की मायानगरी तक पहुंचने वाले शाहरुख ने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिन ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ कहे जाएंगे।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में टेलीविजन सीरीज़ ‘फौजी’ से की, जहां उन्हें एक युवा सैनिक की भूमिका में देखा गया। इसके बाद उन्होंने ‘सर्कस’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और शुरुआती समय में ‘बाज़ीगर’, ‘डर’ जैसी निगेटिव रोल्स से भी दर्शकों को हैरान कर दिया। लेकिन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्म ने उनकी किस्मत ही बदल दी और उन्हें बॉलीवुड का नया सुपरस्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चक दे इंडिया’, ‘स्वदेश’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘पठान’ जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्में दीं।
शाहरुख सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं। उनके पास खुद की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, और दुनिया के कई हिस्सों में कीमती प्रॉपर्टीज़ हैं।
उनका यह सफर यह साबित करता है कि यदि मेहनत, आत्मविश्वास और जुनून हो, तो कोई भी व्यक्ति शून्य से शुरू होकर शिखर तक पहुंच सकता है।
also read: निया शर्मा ने शॉर्ट रेड ड्रेस दिखाया हुस्न का जलवा, देखकर फैंस हुए बेकाबू…
PIC CREDIT- GROK