Wednesday

30-04-2025 Vol 19

करिश्मा तन्ना के जीवन का ‘स्कूप’

वे सन 2002 से टीवी सीरियलों और फिर फिल्मों में काम कर रही हैं। कहने को ‘संजू’ में उन्होंने बेहतर काम किया था, लेकिन उसके बाद फिर कई साल तक उन्हें स्तरीय काम नहीं मिला। आखिरकार अब हंसल मेहता ने उन्हें ‘स्कूप’ में एक प्रभावशाली भूमिका दी है। यह वेब सीरीज़ जिग्ना वोरा की आत्मकथात्मक किताब ‘बिहाइंड द बार्स इन भायखला: माइ डेज़ इन प्रिज़न’ पर आधारित है। करिश्मा तन्ना इसमें एक महत्वाकांक्षी क्राइम रिपोर्टर बनी हैं जो कि खुद एक हत्या की संदिग्ध बन जाती है। करिश्मा इसे अपने करियर की सर्वोत्तम भूमिका मानती हैं।

हंसल मेहता की पिछली फिल्म ‘फ़राज़’ थी जो ढाका के होली आर्टिज़न कैफ़े पर हुए आतंकी हमले पर आधारित थी जबकि उनकी पिछली वेब सीरीज़ ‘स्कैम 92’ हर्षद मेहता कांड पर बनी थी। अब वे अब्दुल करीम तेलगी वाले स्टांप पेपर घोटाले को लेकर ‘स्कैम 2003’ बनाने वाले हैं। हंसल की खूबी यह है कि वे वास्तविक घटनाओं को परदे पर लाने के शौकीन हैं। खास कर उन घटनाओं को जिन पर किताबें लिखी गई हैं। इसके अलावा वे नए लोगों को मौका देने में यकीन रखते हैं। ‘स्कैम 92’ में उन्होंने प्रतीक गांधी को स्टार बना दिया। ‘स्कैम 2003’ में भी उन्होंने तेलगी के रोल के लिए नए कलाकार गगन देव रियार को लिया है। लेकिन करिश्मा तन्ना इन लोगों जितनी लकी नहीं रहीं। उन्हें बीस साल लगे हंसल जैसे निर्देशक की निगाह में आने के लिए। मगर यह भी तय है कि अब ‘स्कूप’ ही उनकी पहचान बनेगी।

सुशील कुमार सिंह

वरिष्ठ पत्रकार। जनसत्ता, हिंदी इंडिया टूडे आदि के लंबे पत्रकारिता अनुभव के बाद फिलहाल एक साप्ताहित पत्रिका का संपादन और लेखन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *