नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के एक आरोप में एक और गिरफ्तारी हुई थी। पिछले कुछ दिनों में हरियाणा और पंजाब से छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार को पुलिस ने हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ही ज्योति को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे पांच दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
पाकिस्तान के लिए जासूसी की गिरफ्तारी
पिछले एक हफ्ते में ज्योति मल्होत्रा के अलावा हरियाणा से तीन और पंजाब से तीन लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने बताया है कि ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
हिसार पुलिस के मुताबिक, ‘ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी’। ज्योति दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई। इसके अलावा एक बार वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए वहां गई। वह पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों के संपर्क में थी।
Also Read: IPL 2025 में राहुल का तूफान, केएल राहुल ने जड़ा सीजन का पहला धुआंधार शतक
Pic Credit: ANI