नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव हारने के बाद से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। उसके नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब उसके 13 पार्षदों ने पार्टी छोड़ कर अलग दल बनाने का फैसला किया है। इन पार्षदों ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा की है। मुकेश गोयल नए मोर्चे का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले भी कुछ पार्षदों ने पार्टी छोड़ी थी लेकिन वे भाजपा में शामिल हो गए थे।
आम आदमी पार्टी संकट में नया मोर्चा
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले अन्य पार्षदों में हेमचंद गोयल, हिमानी जैन, रुनाक्षी शर्मा, उषा शर्मा, अशोक पांडेय, राखी यादव, साहिब कुमार, राजेश कुमार लाडी, मनीषा, सुमन अनिल राणा, देविंदर कुमार और दिनेश भारद्वाज शामिल हैं। पार्षदों ने एक प्रेस बयान जारी करके कहा कि पार्टी का नेतृत्व एमसीडी चुनाव जीतने के बाद इसे ठीक से नहीं चला पाए और वादे पूरे नहीं किए इसलिए वे पार्टी छोड़ रहे हैं।
पार्षदों ने कहा, ‘हम सभी पार्षद एमसीडी में साल 2022 में आप की टिकट से चुने गए थे। हालांकि, 2022 में चुनाव जीतने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एमसीडी को ठीक से नहीं चला पाया’। उन्होंने आगे कहा, ‘बड़े नेताओं का पार्षदों से आपस में समन्वय न के बराबर रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई है।
जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं’। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले महीने 25 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें दोनों पदों पर भाजपा की जीत हुई थी।
Also Read: डेलिगेशन में पांच कांग्रेसी, आठ पूर्व कांग्रेसी
Pic Credit: ANI