nayaindia Corona दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट के 24 मामले

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट के 24 मामले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए केसेज में पिछले कुछ समय से हो रही बढ़ोतरी थम गई है लेकिन उसके नए सब वैरिएंट यानी जेएन.1 के नए मामले अब भी सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में नए वैरिएंट के कुल 24 मामले मिले हैं। इनमें से तीन मरीज बाहर के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि सभी मरीज संक्रमण से उबर रहे हैं और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मरीजों में हल्के लक्षण हैं।

अगर पूरे देश की बात करें तो सोमवार को पिछले 24 घंटे में कुल 605 नए केस दर्ज हुए, जबकि चार मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। गौरतलब है कि पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले 31 दिसंबर 2023 को आए थे, जिस दिन  841 केस दर्ज किए गए थे। अभी एक्टिव केसेज की संख्या चार हजार से थोड़ी ज्यादा है लेकिन करीब 92 फीसदी मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें