Delhi Election 2025: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव से पहले पांच बड़ी घोषणाएं की हैं जिनमें बुजुर्गों, महिलाओं, ऑटो चालकों और पेंशनर्स का ध्यान रखा गया है। जबकि आज ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए बड़ी घोषणा की है।
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना: दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा। इस योजना के लिए मंगलवार यानी 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
संजीवनी योजना: बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। अब तक कई बुजुर्गों ने इसके तहत पंजीयन भी कराया है।
महिला सम्मान योजना: महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है। इसके लिए भी पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिल्ली के ऑटोवालों के लिए ऐलान: ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान. अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को 10 रुपये के जीवन बीमा कवरेज देने का वादा किया है. बेटियों की शादी में एक लाख रुपये देने का वादा भी इसमें शामिल है। दिवाली और होली पर 2500 रुपये भत्ता देने का वादा भी किया गया है।
बुजुर्गों के लिए पेंशन: 5 लाख लोगों को हर महीने ₹2500 तक पेंशन देने का वादा किया गया है। बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का भी ऐलान किया गया है।
read more: बिहार : बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संगठनों का चक्का जाम
फरवरी में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले दो महीने में दिल्ली में चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। पिछले चुनाव में बीजेपी कुछ सीटें ही हासिल कर पाई थी जब कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी।
read more: अलीबाग में वीकेंड मनाने के बाद मुंबई लौटे सुहाना खान-अगस्त्य नंदा
Image Source: The Tribune


