जम्मू। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में कम से कम 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि पुंछ जिले की मेंढर तहसील (Mendhar Tehsil) के केरी में एक वैन के चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन में जरूरत से ज्यादा लोग भरे थे। यह खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- http://यूपी में बिजलीकर्मियों व सरकार के बीच बातचीत विफल, हड़ताल जारी
अधिकारियों ने कहा, घायलों में 13 नाबालिग और एक शख्स शामिल है। घायलों को मेंढर उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों को राजौरी शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। (आईएएनएस)