nayaindia jammu kashmir target killing कश्मीर में एक और लक्षित हत्या

कश्मीर में एक और लक्षित हत्या

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक और व्यक्ति की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। एक महीने के भीतर तीसरी लक्षित हत्या हुई है। राजौरी में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक घर में पर फायरिंग की। इसमें 40 साल के मोहम्मद रज्जाक की मौत हो गई। वे कुंडा टोपे शाहदरा शरीफ के रहने वाले थे। बीते एक महीने में जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की ये तीसरी घटना है। रज्जाक के भाई सेना में जवान हैं। बताया गया है कि 19 साल पहले आतंकवादियों ने इसी गांव में रज्जाक के पिता मोहम्मद अकबर की हत्या कर दी थी। वे वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करते थे। रज्जाक को पिता की मौत बाद उनकी नौकरी मिली थी।

खबरों के मुताबिक, आतंकवादियों ने विदेशी राइफल और एक पिस्तौल से गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने राइफल की बुलेट्स रिकवर कर ली हैं। इससे पहले आठ अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पदपावन में आतंकियों ने गैर कश्मीरी स्थानीय ड्राइवर परमजीत सिंह को गोली मारी थी। वह दिल्ली का रहने वाला था। इसके बाद 17 अप्रैल को आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी शंकर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें