पुंछ/जम्मू। सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में एक तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान दो एके राइफल (AK Rifle) सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद (Ammunition Recovered) किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कलई टॉप, शिंद्रा, रट्टा जब्बार और आसपास के इलाकों में सेना के जवानों और पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मियों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान, उन्होंने दो एके राइफल, तीन मैगजीन और 35 राउंड गोला बारूद बरामद किया। (भाषा)
Tags :Jammu Kashmir


