श्रीनगर। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। संजय सिंह अपनी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की लोक सुरक्षा कानून यानी पीएसए के तहत हुई गिरफ्तारी का विरोध करने श्रीनगर पहुंचे थे। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया और मीडिया से बात नहीं करने दी।
संजय सिंह को गेस्ट हाउस में नजरबंद किए जाने की खबर चली तो जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उनसे मिलने सरकारी गेस्ट हाउस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। संजय सिंह ने गेट पर आकर उनसे मुलाकात की। गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष और डोडा सीट से विधायक मेहराज मलिक को आठ सितंबर को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें कठुआ जिला जेल में बंद कर दिया गया था।
मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में चार दिनों से प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में आप सांसद संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, ‘मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। मुझे इमरान हुसैन और साथियों के साथ गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। तानाशाही अपने चरम पर है’।
 
								 
								
								


 
												 
												 
												 
												 
												 
																	 
																	 
																	 
																	 
																	 
																	