संजय सिंह की हिरासत चार दिसंबर तक बढ़ी
नई दिल्ली। शराब नीति में हुए कथित घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत चार दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 24 नवंबर को खत्म हो रही थी। इसलिए उनको शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। विशेष जज एमके नागपाल ने उनकी न्यायिक हिरासत चार दिसंबर तक बढ़ा दी। इस बीच संजय सिंह के वकील मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उनकी जमानत के लिए याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट में लगाई गई है, जिस पर शनिवार यानी 25 नवंबर को सुनवाई हो सकती है। इससे पहले...