रांची। झारखंड की पिछली विधानसभा में बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता बने थे लेकिन सदस्यता को लेकर चल रहे विवाद की वजह से नेता प्रतिपक्ष नहीं बन सके थे। एक बार फिर वे भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं और इस बार नेता प्रतिपक्ष भी बन गए हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी को गुरुवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। भूपेंद्र यादव ने उनको आम सहमति से नेता चुने जाने की घोषणा की और कहा कि मरांडी ने गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए बड़ा संघर्ष किया है।
बाबूलाल मरांडी को विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था और चुनाव के दौरान रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। अब मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भाजपा नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करेगी। माना जा रहा है कि मरांडी को विधायक दल का नेता बनाने के बाद किसी ओबीसी नेता को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है। पूर्व राज्यपाल रघुबर दास के नाम की चर्चा भी हो रही है। बहरहाल, विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र व प्रदेश के नेताओं के आभार जताया।