रांची। झारखंड शैक्षणिक परिषद (जेएसी) ने 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक हो जाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है। हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को होनी थी।
परिषद ने एक नोटिस में कहा, ‘‘सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों, परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर, 18 फरवरी को पहली पाली में हुई हिंदी (पाठ्यक्रम ए और पाठ्यक्रम बी) की परीक्षा और 20 फरवरी को पहली पाली में प्रस्तावित विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द किया जाता है।’’
परिषद ने यह भी बताया कि इन विषयों की पुनर्परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।
राज्य स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘प्रश्नपत्र लीक की सूचना कोडरमा से आई है। जेएसी ने इस संबंध में कोडरमा के उपायुक्त से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
झारखंड में 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थीं। इस वर्ष 7.84 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, जिन्हें दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। पहली पाली (सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक) में 10वीं कक्षा की परीक्षा और दूसरी पाली (अपराह्न 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जा रही है।