नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद देश के कई हिस्सों में कश्मीर छात्रों पर हमले की खबर है। कई जगह कश्मीरी लोगों को वापस जाने के लिए प्रदर्शन किया गया, उनके खिलाफ नारेबाजी और मारपीट भी हुई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस सिलसिले में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। चंडीगढ़, देहरादून और नोएडा में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी चोट दिखाई और कहा कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद उन्हें हमले का सामना करना पड़ रहा है।
खुएहामी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हुआ ये सातवां हमला है। नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में भी कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की गई। इस बीच छात्रों की मदद करने के लिए जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कुछ हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश की अर्नी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीर के छात्रों के साथ भी मारपीट की गई।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले कश्मीरी छात्रों का भी कहना है कि मकान मालिक उनसे घर खाली करवा रहे हैं और लगातार बढ़ते दबाव के चलते कुछ छात्र वापस कश्मीर लौट गए हैं। इन हमलों को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिन राज्यों में कश्मीरी छात्रों पर हमले हुए हैं वहां के मुख्यमंत्रियों से बात की जा रही है। इसी के साथ उनसे ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है।
Also Read: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी
Pic Credit: ANI