नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भारतीय सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने पंजाब में पकड़ लिया है। भारतीय सैनिक को जिस समय हिरासत में लिया गया उस समय वह कथित तौर पर पाकिस्तानी क्षेत्र में भटक रहे थे। भारतीय सैनिक के पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद चेनाब रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
इस बीच बीएसएफ के प्रमुख डीके पाठक ने कहा कि भारत पाकिस्तान रेंजर्स के संपर्क में है और फ्लैग मीटिंग की मांग की है। बीएसएफ ने उम्मीद जताई कि जवान को जल्दी ही वापस सौंप दिया जाएगा।
Also Read: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने की गोलीबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Pic Credit: ANI