धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में एक तेज रफ्तार एसयूवी (SUV) ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला और सात साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (Aditya Pratap Singh) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बाग थाना क्षेत्र के लोगनसारी गांव (Logansari Village) में एसयूवी ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे इस पर सवार जगदीश भील (Jagdish Bhil) (27) और रंजीत भिलाला (Ranjit Bhilala) (30) घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- http://यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान 65 नकलची पकड़े गए
सिंह ने कहा कि लोगों के गुस्से के डर से एसयूवी चालक ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की और इस दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान जगालिया भील (Jagaliya Bhil) (55), इदु भील (Idu Bhil) (35), सीताबाई भील (Sitabai Bhil) (30) और किरण भील (Kiran Bhil) (7) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि चालक एसयूवी छोड़कर घटनास्थल से भाग गया जिसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। (भाषा)