सागर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) में होली के अवसर पर फाग गाते हुए जा रहे लोगों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। बंडा पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हुए इस भीषण हादसे (Accident) में सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा कल शाम ग्राम सौरई (Sourai) के पास हुआ।
ये भी पढ़ें- http://होली पर थाने में वरमाला पहनाकर एक दूजे का हुआ प्रेमी जोड़ा
तेज रप्तार आ रही एक कार ने लोगों को कुचल दिया, जिसके बाद कार पलट गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए बंडा अस्पताल (Banda Hospital) लाया गया, जहां उपचार के दौरान हल्काई पिता दुर्जन पटेल (Durjan Patel) व गोर्वधन पिता बल्लू लोधी (Ballu Lodhi) की मौत हो गई।