Wednesday

30-04-2025 Vol 19

भोपाल में रन फॉर साइंस मैराथन 19 को

715 Views

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली बच्चों एवं जनमानस में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 19 जनवरी को रन फॉर साइंस मैराथन (Run for Science Marathon) होगी। मैराथन का संयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से किया जा रहा है। साढ़े तीन किलोमीटर की मैराथन टीटी नगर स्टेडियम (TT Nagar Stadium) से शुरू होगी और मेनिट केंपस (Mainit Campus) में समापन होगा। रन फॉर साइंस मैराथन (Run for Science Marathon) में हिस्सा लेने के लिये प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मेपकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी (Dr. Anil Kothari) ने बताया कि साइंस मैराथन (Science Marathon) का आयोजन भोपाल (Bhopal) में पहली बार होने जा रहे 8वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के तहत किया जा रहा है। 

रन में लगभग दो हजार से अधिक स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थी तथा आमजन शामिल होंगे। मैराथन का फ्लैग ऑफ सुबह साढ़े सात बजे मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा (Om Prakash Sakhalecha) करेंगे। आठवें साइंस फेस्टिवल का आयोजन भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR), अंतरिक्ष विभाग, परमाणु उर्जा विभाग, विज्ञान भारती (विभा), मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलाजी (मेनिट) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकॉस्ट), भोपाल नोडल एजेन्सी है। बताया गया है कि 21 से 24 जनवरी के दौरान चलने वाले इस विज्ञान महोत्सव में देश भर से आठ हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *