पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल इंदौर का सरफराज गिरफ्तार

पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल इंदौर का सरफराज गिरफ्तार

इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर (Indore) में पीएफआई (PFI) की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे सरफराज मेनन (Sarfaraz Menon) को इंदौर पुलिस (Indore Police) ने हिरासत में लिया है। राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मेमन को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। सरफराज को लेकर एनआईए (NIA) ने एक दिन पहले मुंबई (Mumbai) में अलर्ट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सरफराज मुंबई में हो सकता है जिसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इंदौर पुलिस को भी अलर्ट जारी किया था। 

ये भी पढ़ें- http://5 दिन की सीबीआई रिमांड पर मनीष सिसोदिया

सरफराज इंदौर के चंदन नगर (Chandan Nagar) का रहने वाला है और वह लंबे अरसे से खजराना इलाके की मस्जिद के करीब रह रहा था। इतना ही नहीं उसने एक मेडिकल स्टोर भी खोल रखा था, वह कई भाषाओं को जानता भी है। गृहमंत्री डा मिश्रा ने बताया कि एनआईए के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन (Sarfaraz Menon) को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। शांति के टापू मध्यप्रदेश में कानून का राज है और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सरफराज पाकिस्तान, चीन सहित कई देशों में आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण ले चुका है और कई भाषाओं को जानता भी है। वह इन देशों की कई यात्राएं कर चुका है। इसी महीने की तीन तारीख को तालिबान ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को एक मेल किया था जिसमें सरफराज के सक्रिय होने की बात कही गई थी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें