nayaindia Mumbai Couple Going to Shirdi Dies in Road Accident शिरडी जा रहे मुंबई के दंपती की सड़क हादसे में मौत

शिरडी जा रहे मुंबई के दंपती की सड़क हादसे में मौत

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक कंटेनर ट्रक (Container Truck) की चपेट में आने से दोपहिया वाहन (Two Wheeler) पर मुंबई (Mumbai) से शिरडी (Shirdi) जा रहे एक दंपती की मौत हो गई, जबकि उनकी तीन साल की बेटी इस दुर्घटना (Accident) में बच गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुंबई-नासिक राजमार्ग (Mumbai-Nashik Highway) पर भिवंडी तालुका (Bhiwandi Taluka) में शुक्रवार को हुई दुर्घटना (Accident) में मनोज जोशी (Manoj Joshi) (34) और उनकी पत्नी मानसी (Mansi) (30) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मरने वाले मुंबई के उपनगर भांडुप के रहने वाले थे। एक अधिकारी ने बताया, दंपती और उनकी बेटी साईंबाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे। जब वे येवई गांव पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी तीन साल की बेटी इस दुर्घटना में बच गई। वह सुरक्षित है, लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिवंडी के एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भिवंडी तालुका पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें