Wednesday

30-04-2025 Vol 19

आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में रामनवमी समारोह के दौरान लगी आग

497 Views

अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिम गोदावरी जिले (Godavari District) में गुरुवार को रामनवमी समारोह (Ram Navami Celebration) के दौरान एक मंदिर में आग (Fire) लग गई। यह घटना दुव्वा के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर (Venugopala Swamy Temple) में हुई। मंदिर परिसर में उत्सव के लिए बनाया गया मंडप आग में जलकर खाक हो गया। कल्याण उत्सव (Welfare Festival) में भाग लेने के दौरान इस घटना से दहशत फैल गई और वह खुद को बचाने के लिए बाहर भागे। मंदिर परिसर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलती देखी गईं।

ये भी पढ़ें- http://सीरिया में आंधी से सात की मौत

दमकल कर्मियों (Fire Fighters) ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ श्रद्धालुओं द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे, इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा मंडप पर गिर गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने से आयोजकों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *