nayaindia Fraud of 11.25 Lakhs on The Pretext of Job नौकरी का झांसा देकर 11.25 लाख की ठगी

नौकरी का झांसा देकर 11.25 लाख की ठगी

पालघर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का ऑनलाइन प्रस्ताव देकर एक व्यक्ति से कथित रूप से 11.25 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर नौकरी के ऐसे प्रस्ताव का विज्ञापन देखा था। पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उसे एक ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा पर एक लिंक भेजकर उस पर जाने के लिए कहा गया। 

इसके बाद उसे प्रस्तावित नौकरी और अच्छी आय के लिए भुगतान करने के लिए कहा गया। विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित ने कई बार में कुल 11.25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद जब उसे वादे के अनुसार नौकरी नहीं मिली तो उसने सोमवार को पुलिस थाने में शिकायत दी। विज्ञप्ति में बताया गया कि मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस थाने की साइबर सेल (Cyber Cell) ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि रुपये एक बैंक खाते में भेजे गए हैं। पुलिस ने खाता धारक अशोक कुमार रामसमुज आर्य (Ashok Kumar Ramsamuj Arya) को मंगलवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे झूठे विज्ञापनों का शिकार होने से बचने की अपील की है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें